कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही विवादों से घिरे बीईओ
खंड शिक्षाधिकरी पर शिक्षक नेता द्वारा लगाए गए आरोप कोई नया नहीं है। करीब एक माह पूर्व अपनी कार्यभार ग्रहण के बाद से ही अपनी कार्यशैली के चलते विवादों से घिर गए। इसके पूर्व भी विकास खंड के प्रा वि मत्तेपुर में खंड शिक्षाधिकारी ने नियत समय से पूर्व ही निरीक्षण कर उपस्थित तीन अध्यापकों को स्पष्टीकरण का नोटिस थमा दिया था। तब भी शिक्षकों ने उत्पीड़न का आरोपलगाते हुए नाराजगी जाहिर की थी।
नाराजगी
संवादसूत्र, सिंहपुर : विकास खंड में तैनात एक शिक्षक ने खंड शिक्षाधिकारी द्वारा उत्पीड़न के चलते त्यागपत्र सौंप दिया है। शिक्षक ने खंड शिक्षाधिकारी पर अशोभनीय बात करने के साथ मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं और तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र भेज दिया है। जबकि खंड शिक्षाधिकारी ने लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पूरे मामले की उच्चाधिकारी से जांच कराने की मांग की है।1विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पिपरी अहमदाबाद में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक व प्राशि संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने शिक्षाधिकारी के र्दुव्यवहार से आहत होकर तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया। भेजे गए त्यागपत्र में पीड़ित शिक्षक ने खंड शिक्षाधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही अवैध वसूली की नियत से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उत्पीड़न के शिकार शिक्षक द्वारा मंडलायुक्त, बेसिक शिक्षा सचिव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिलाधिकारी के साथ ही शासन को पत्र भेजकर खंड शिक्षाधिकारी द्वारा अनावश्यक परेशान करने के साथ ही मानसिक प्रताड़ना के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफे की पेशकश की है। दूसरी ओर खंड शिक्षाधिकारी रियाज अहमद ने अपने उपर लगाए गए आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए पूरे मामले की किसी उच्चाधिकारी से जांच करवाए जाने की मांग की है।इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कराई जाएगी।’
No comments:
Write comments