पडरौना: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा है कि 29 जनवरी पल्स पोलियो रविवार के दिन बूथ वाले विद्यालय खुले रहेंगे। रोज की भांति शैक्षिक कार्यक्रम के साथ ही अनिवार्य रूप से मध्यान्ह भोजन भी बनेगा। ऐसे विद्यालयों में अगले दिन अवकाश रहेगा। बीएसए ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीर्ष स्तर पर यह शिकायत की गई है कि पिछले बूथ दिवस पर अधिकांश स्कूल बंद रहे, जिससे पल्स पोलियो अभियान काफी प्रभावित हुआ। प्रदेश स्तर पर हुई इस रिपोर्टिंग को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में बूथ वाले विद्यालयों को पल्स पोलियो अभियान के तहत 29 जनवरी को अनिवार्य रूप से खुला रखा जाए। साथ ही इन विद्यालयों में शिक्षक रोज की भांति शैक्षिक कार्य संपन्न कराएंगे, बच्चों में मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। बीएसए ने कहा है कि इन विद्यालयों में अगले दिन सोमवार को अवकाश रहेगा। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
No comments:
Write comments