अप्रैल में होगी बीटीसी के पहले सेमेस्टर की परीक्षा, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद ने डायट से तलब किया सभी अभ्यर्थियों का विवरण
नए सत्र में बीटीसी प्रशिक्षण में शामिल अभ्यर्थियों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। सत्र 2015 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में कराई जाएगी। परीक्षा के बाबत केंद्र निर्धारण एवं अन्य आवश्यक तैयारियों के लिए शासन ने डायट से ब्योरा तलब किया है।
बीटीसी सत्र 2015 में डायट और निजी संस्थानों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के पहले सेमेस्टर का आगाज सितंबर में हुआ था। इस सत्र में अब तक निजी संस्थानों व डायट में प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाबत तैयारियां तेज हो गई हैं। परीक्षा से पहले डायट और निजी संस्थानों में पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा और प्रत्येक संस्थान में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद ने तलब की है। शासन ने डायट से निजी संस्थानों की मान्यता और उनमें आवंटित सीटों की संख्या और स्टाफ का विवरण मांगा है। शासन ने परीक्षा को 18 अप्रैल से कराने का प्रस्ताव भेजा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद सत्र 2015 में दो दर्जन से ज्यादा कॉलेजों व डायट पर प्रशिक्षणरत सभी अभ्यर्थियों का विवरण संकलित किया जा रहा है। परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां मिलने के बाद आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। डायट प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। सभी कॉलेजों से संख्यात्मक ब्योरा मांगा है। ब्योरा मिलने के बाद ही सही संख्या शासन को भेजी जाएगी।’