महराजगंज
: विधानसभा में ड्यूटी करने वाले करीब 8000 कार्मिकों के लिए प्रशासन ने मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की है। 25 फरवरी से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान इन कार्मिकों को मतपत्र के जरिये मतदान करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में विधानसभावार पांच केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10 बजे से मत पड़ेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नोडल अधिकारी, चकबंदी अधिकारी कौशलानंद ने बताया कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मतदान के लिए पीजी कालेज में विधानसभावार पांच केंद्र बनाए गए है, वहीं पर बैलेट बाक्स रखा जाएगा। मतदान करने वाले कर्मचारियों को सर्वप्रथम ड्यूटी प्रमाण-पत्र व मतदाता पहचान पत्र दिखाकर फार्म 12 प्राप्त कर उसे भरना होगा। इसके बाद घोषणा-पत्र भरकर राजपत्रित अधिकारी, आरओ से प्रमाणित कराना होगा। फिर उस घोषणा-पत्र को बड़े लिफाफे में रखना होगा। जबकि मतपत्र पर प्रत्याशी के समक्ष टिक का निशान लगाकर छोटे लिफाफा में रखना होगा। इसके बाद छोटे लिफाफे को भी बड़े लिफाफे में रखकर पैक कर देंगे। और अंत में उस पैक लिफाफे को मतदाता द्वारा बैलेट बाक्स में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मतदाता बड़े लिफाफे में घोषणा-पत्र नहीं रखेगा, तो उसका मत अवैध माना जाएगा। इसलिए मतदाताओं को मतदान की इस प्रक्रिया में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के साथ ही शत-प्रतिशत कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 1329 सेना के जवान डाक मत से करेंगे मतदान देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवान मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के जरिये अपनी भूमिका अदा करने के लिए काफी संजीदा हैं। प्रशासन ने इनके लिए पोस्टल मत भेज दिया है।
: विधानसभा में ड्यूटी करने वाले करीब 8000 कार्मिकों के लिए प्रशासन ने मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की है। 25 फरवरी से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान इन कार्मिकों को मतपत्र के जरिये मतदान करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में विधानसभावार पांच केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10 बजे से मत पड़ेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नोडल अधिकारी, चकबंदी अधिकारी कौशलानंद ने बताया कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मतदान के लिए पीजी कालेज में विधानसभावार पांच केंद्र बनाए गए है, वहीं पर बैलेट बाक्स रखा जाएगा। मतदान करने वाले कर्मचारियों को सर्वप्रथम ड्यूटी प्रमाण-पत्र व मतदाता पहचान पत्र दिखाकर फार्म 12 प्राप्त कर उसे भरना होगा। इसके बाद घोषणा-पत्र भरकर राजपत्रित अधिकारी, आरओ से प्रमाणित कराना होगा। फिर उस घोषणा-पत्र को बड़े लिफाफे में रखना होगा। जबकि मतपत्र पर प्रत्याशी के समक्ष टिक का निशान लगाकर छोटे लिफाफा में रखना होगा। इसके बाद छोटे लिफाफे को भी बड़े लिफाफे में रखकर पैक कर देंगे। और अंत में उस पैक लिफाफे को मतदाता द्वारा बैलेट बाक्स में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मतदाता बड़े लिफाफे में घोषणा-पत्र नहीं रखेगा, तो उसका मत अवैध माना जाएगा। इसलिए मतदाताओं को मतदान की इस प्रक्रिया में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के साथ ही शत-प्रतिशत कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 1329 सेना के जवान डाक मत से करेंगे मतदान देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवान मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के जरिये अपनी भूमिका अदा करने के लिए काफी संजीदा हैं। प्रशासन ने इनके लिए पोस्टल मत भेज दिया है।
No comments:
Write comments