इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अब राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) के विद्यार्थी भी शैक्षणिक भ्रमण पर भी जा सकेंगे। ये पहली बार होगा जब राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी किसी शैक्षणिक भ्रमण पर भेजे जा रहे हैं। जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं के छात्र-छात्रओं को भ्रमण पर ले जाया जाएगा। यह 15 फरवरी तक भ्रमण पर जा सकेंगे।
इसके लिए शासन से 200 रुपये प्रति छात्र केहिसाब से बजट भी जारी कर दिया गया है। इसमें 100 रुपये यात्र के लिए और 100 रुपये जलपान आदि पर व्यय किए जाएंगे। डीआइओएस कोमल यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों केयूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के परिणाम और कक्षा नौवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में अर्जित अंकों की मेरिट केआधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। बताया कि इस भ्रमण में वैज्ञानिकता को ध्यान में रखना है इसलिए विद्यार्थियों को थर्मल पावर हाउस या नरौरा पावर प्लांट में से किसी स्थान पर ले जाने पर विचार किया जा रहा है। छात्र-छात्रओं केअभिभावकों की ओर से सहमति पत्र मिलने के बाद ही उनको भ्रमण में शामिल किया जाएगा। उधर, राजकीय इंटर कालेज के प्रिंसिपल डीके सिंह ने बताया कि शासन ने अच्छी पहल की है। इससे विद्यार्थियों का ज्ञान भी बढ़ेगा
No comments:
Write comments