माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी परीक्षा 2011 की उत्तरमालाएं तेजी से जारी कर रहा है। मंगलवार को पांच विषयों की उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। साथ ही अभ्यर्थियों से ई-मेल पर आपत्तियां भी मांगी गई हैं। चयन बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 2011 सामाजिक विज्ञान, उर्दू, संगीत, कृषि, संस्कृत एवं कला की उत्तरमाला जारी की है। इसकी लिखित परीक्षा बीते 16 जून 2016 को कराई गई थी।
सभी बुकलेट सीरीज की उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइड पर अपलोड हो गई है। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी-अपनी सीरीज के अनुसार ओएमआर यानी उत्तर पत्रक का मिलान कर लें, यदि किसी को कोई आपत्ति है तो साक्ष्य सहित सात दिन के अंदर यानी 22 से 28 फरवरी के बीच चयन बोर्ड कार्यालय की ई-मेल
सचिव ने बताया कि केवल ई-मेल से ही आपत्तियां ली जा रही हैं। इसमें विज्ञापन संख्या, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, अनुक्रमांक, विषय एवं बुकलेट सीरीज संख्या अवश्य लिखें। साथ ही आपत्ति का साक्ष्य भी स्कैन कराकर भेजें। इसके अलावा किसी माध्यम से या फिर तय समय के बाद भेजी गई आपत्ति पर कोई विचार नहीं होगा।’
No comments:
Write comments