2017-18 से 10वीं में होम एग्जाम खत्म
10वीं में 80 नंबर की होगी परीक्षा
अतिरिक्त विषय में गृह विज्ञान, संगीत आदि पढ़ेंगे
अधिसूचना जारी
’ बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के लिए तय किए 20 अंक
’2017-18 से 10वीं में होम एग्जाम खत्म करने का निर्णय
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2017-18 से हाईस्कूल में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था दोबारा लागू करने संबंधी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। सीबीएसई ने पहले ही 10वीं में होम एग्जाम खत्म करने का निर्णय लिया था। अधिसूचना के मुताबिक 80 नंबर की परीक्षा होगी और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित हैं।पास होने के लिए बोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में सिर्फ हाईस्कूल के निर्धारित पाठ्यक्रम पूछा जाएगा। खास बात यह कि प्रत्येक विषय में अंक और ग्रेड दोनों दिए जाएंगे। आंतरिक मूल्यांकन के 20 नंबर में से 10 नंबर आवधिक परीक्षा (पिरियाडिक टेस्ट) पर मिलेंगे।पांच नंबर नोटबुक प्रस्तुतिकरण जबकि पांच अंक वाचन व श्रवण कौशल, प्रैक्टिकल व मानचित-प्रोजेक्ट कार्य के लिए रखे गए हैं। स्कूल की ओर से पूरे सत्र में तीन आवधिक लिखित परीक्षा कराई जाएगी जिसमें से दो सर्वोत्तम परीक्षा में प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा। नोटबुक प्रस्तुतिकरण के लिए नियमितता, सौंपे गए कार्य का निष्पादन, नोटबुक की स्वच्छता व रखरखाव को संज्ञान में लिया जाएगा।अनुशासन को भी बोर्ड परीक्षा में गिना जाएगा : बोर्ड ने अनुशासन, जिसमें उपस्थिति, निष्ठा, व्यवहार को भी जोड़ा गया है। छात्रों का विद्यायल में यह व्यवहार भी देखा जाएगा। यह भी बोर्ड परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता
इलाहाबाद। सीबीएसई हाईस्कूल के छात्र-छात्रओं को 2017-18 सत्र से छठवें अतिरिक्त विषय के रूप में कई विकल्प दिए गए हैं। छात्र पांच विषयों में अनिवार्य दो भाषाओं के अलावा एक और भाषा छठवें विषय के रूप में ले सकेंगे। गृह विज्ञान, एफआईटी/आईसीटी, एलिमेंट ऑफ बिजनेस, एलिमेंट ऑफ बुक की¨पग एंड एकाउंटेंसी, ई-पब्लि¨शग एंड ई-ऑफिस अंग्रेजी अथवा हिन्दी, पेंटिंग, कर्नाटक संगीत, हिन्दुस्तानी संगीत व एनसीसी का विकल्प मिलेगा।
No comments:
Write comments