सम्मान
ये विद्यालय हुए सम्मानित
सादात ब्लाक के उच्च प्राथमिक मजुईं व प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर। मुहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर, शक्करपुर व सुरतापुर। मरदह ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय सिंगेरा। कासिमाबाद ब्लाक के उच्च प्राथमिक जगदीशपुर उरहा व प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर। सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक बयेपुर देवकली व प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोला। देवकली ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय पौटा। करंडा ब्लाक का उच्च प्राथमिक कुचौरा। बिरनो ब्लाक का उच्च प्राथमिक अरखपुर, प्राथमिक विद्यालय बद्घुपुर व पिपनार। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिश्रबाजार, विशेश्वरगंज व उच्च प्राथमिक विशेश्वरगंज। भांवरकोल ब्लाक का उच्च प्राथमिक मिर्जाबाद। भदौरा ब्लाक का उच्च प्राथमिक देवकली और बाराचवर ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय पिहुली शामिल है।
आगे मिलेगा यह पुरस्कार
तीन महीने तक बेहतर कार्य करने वाले विद्यालयों को मलाला युसूफजई पुरस्कार, छह महीने तक डा. एपीजे अब्दुल कलाम, नौ महीने तक र¨वद्र नाथ टैगौर और 12 महीने तक स्कूल की स्थित बेहतर बनाए रखने पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
जागरण संवाददाता गाजीपुर: शिक्षा अभिनवीकरण व शिक्षणोत्तर नवाचारी गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिले में 21 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बेसिक शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र देकर ित किया।
इन विद्यालयों का चयन नई दिशा एप में उल्लिखत पांच गतिविधियों खेलकूद, पीटी व योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छ व सुंदर स्कूल और अभिभावक अध्यापक मीटिंग का नियमानुसार संपादन करने पर किया गया है। 1ित हुए सभी विद्यालयों की प्रशंसा की। कहा कि आगामी माह में यदि वे अपनी स्थिति ब्लाक स्तर पर सवरेत्तम बनाए रखते हैं तो उन्हें आगे भी जिलाधिकारी व बीएसए द्वारा प्रस्तावित नवीन पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता और बढ़ाने का आह्वान किया। पुरस्कार पाकर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक काफी खुश नजर आए और आगे विद्यालय को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
No comments:
Write comments