पेट में कीड़े होने के लक्षण कब्ज की शिकायत’ खाने का न पच पाना’ दस्त होना खाना खाने के तुरन्त बाद मल आना पेट में दर्द और जलन’ गैस और सूजन का अनुभव1’ थकान व अत्यधिक कमजोरी ’ त्वचा रोग और एलर्जी
कवायद
स्वास्थ्य विभाग परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रओं की सेहत का ख्याल रखेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग भी सहयोग करेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलवाएगी। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। 28 फरवरी को स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के खाने-पीने से लेकर पहनने तक का ख्याल रखा जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी अब शासन गंभीर हो गया है। बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर परिषदीय स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच करती है। साथ ही दवाएं भी देती है। जिन बच्चों का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होता है, उन्हें संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि बच्चों में सबसे ज्यादा बीमारी पेट में कीड़े होने से होती हैं। पेट में कीड़े होने पर बच्चा कुपोषित हो जाता है। शासन इसे लेकर काफी गंभीर हुआ है। इस बार प्रदेश भर के स्कूलों में 28 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसमें सभी बच्चों को दवा खिलवाई जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश भी जारी किए हैं। सम्भल जनपद में दो लाख से अधिक बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलवाई जाएगी। संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉ. हरवेंद्र सिंह चाहल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्कूलों को 28 फरवरी से पहले ही दवा पहुंचवा दी जाएगी।
No comments:
Write comments