संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों के कार्य में आए दिन लापरवाही मिल रही है। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण अनुपस्थित 34 शिक्षकों का बीएसए ने वेतन रोका। इससे पूर्व एसडीएम के निर्देश पर एक प्रधानाध्यापक समेत 35 का शिक्षकों का वेतन रोक की स्पष्टीकरण मांगा गया है।बीएसए ने बताया कि एसडीएम मेहदावल जनवरी के विभिन्न तिथियों में निरीक्षण में शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। 21 जनवरी के निरीक्षण में पूमावि जसवल, प्राथमिक विद्यालय अठलोहिया, पुरैना, प्रतापपुर, कमर कवरी, अतरीनानकार, सुकरौली, बजही, पोखर भिटवा के राकेश कुमार, बृजेश कुमार, सुनीता, मंजू पांडेय, आशफा खातून, अब्दुल अजीज खां, जहीरूल हसन, रवि कुमार, 31 जनवरी के निरीक्षण में पूमावि उतरावल,बालूशासन, प्रावि कोल्हुआ लकड़ा, चौरी मरवटिया,बघौली के जोखन प्रसाद, नूतन राय, किरन देवी, अनिता यादव, सदरे आलम, श्रीमती ¨बदू देवी, संध्या जायसवाल, देवेंद्र नाथ पाठक, विनोद सिंह, ऋषि गुप्ता, ऊषा राय तथा पूमावि बडहरा, प्रावि बडहरा व सई बडहरा के सोहन लाल, अनीता, खुर्शीद अहमद, निधि सिंह, सकुरन निशा अनुपस्थित मिली।
No comments:
Write comments