मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मौके पर 4500 मीटर लंबा जागरूकता स्लोगन लिखे बैनर लेकर 8200 लोग एक साथ जब सड़क किनारे खड़े हुए तो आकर्षक नजारा दिख रहा था। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। शिक्षक-शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के साथ स्कूली बच्चों व एसएसबी जवानों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम की निगरानी की गई।
खरगौरा मोड़ तिराहे से रोडवेज बस स्टाप तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबे फ्लैक्स का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने प्रेक्षक आरवी गामे, रंजीत कुमार के साथ वाहनों के काफिले से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। अभी तक किसी भी प्रदेश में इतना लंबा बैनर एक साथ नहीं लगाया गया। डीएम ने कहा कि जागरूकता के मामले में हमने कीर्तिमान स्थापित किया है। मतदान के मामले में भी रिकॉर्ड कायम करना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी से मंत्रणा के बाद 10 दिन में तैयारी की गई है। चुनौती मानकर कार्यक्रम आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें व उसके इंचार्ज बनाए गए थे। सभी एनपीआरसी को जिम्मेदारी दी गई थी। वरिष्ठ सहायक आदिल नसीम, खावर फारुकी व सर्वेश श्रीवास्तव सभी टीमों को कमांड कर रहे थे। मतदाता जागरूकता टोपी पहन कर हजारों लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में एसएसबी जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर कोई उत्साह से लबरेज था।
सुबह सात बजे अपनी टीम के साथ बीएसए निर्धारित स्थल पर पहुंच गईं और तय समय में कार्यक्रम पूरा किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत इस अभिनव प्रयोग की चहुंओर चर्चा रही। संचालन जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान अजीत कुमार उपाध्याय ने किया।
मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ. पीके कनौजिया, डीआइओएस अनूप कुमार, पीओ डूडा सर्वेश मोहन, जिलापूर्ति अधिकारी मनीष कुमार, डीपीओ दिनेश सिंह, सूचना अधिकारी शिवनाथ, खंड शिक्षा अधिकारी जगत नरायन पटेल, दिनेश वर्मा, सुमित नरायण, ब्रांड एंबेस्डर प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय, सुनील सिंह, नरेंद्र, अनिल कुमार, घनश्याम तिवारी, विश्राम, अनुरुद्ध, रोहित, ओम प्रकाश पांडेय, रामकुमार, संदीप तिवारी, रागिनी, महेंद्र सिंह, राजीव कश्यप, सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य प्रकाश नारायण पाठक, मिथलेश मिश्र, प्रवक्ता राजेंद्र पाठक, रामसमुझ यादव, श्याममनोहर यादव, अकीला बानो, विवेक शुक्ल, सीमा सिंह आदि अपने-अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मानव श्रृंखला में शामिल हुए। शिवालिक महाविद्यालय के बच्चों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
No comments:
Write comments