टीईटी का फर्जी अंक पत्र लगाकर परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पाने वाले छह शिक्षकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया। फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षक आगरा, मैनपुरी, इटावा जैसे क्षेत्रों के रहने वाले हैं। तत्कालीन बीएसए ने बर्खास्त करते हुए एसपी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्रचार किया था। नए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पुवायां, बंडा ओर खुटार के शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई है।अगस्त 2014 में विशिष्ट बीटीसी के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी गई थी। महकमे ने इन शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया। एक जून 2016 को आई सत्यापित रिपोर्ट में 16 गुरुजनों के टीईटी अंक पत्र फर्जी पाए गए थे। जिस पर महकमे में खलबली मच गई थी। विभाग ने शिक्षकों को नोटिस भेजते हुए पक्ष रखने के बुलाया। कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर तत्कालीन बीएसए राकेश कुमार ने फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने वेतन की रिकवरी व बीईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस बीच उनका तबादला हो गया। नए बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने ज्वाइनिंग के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया। उन्होंने बंडा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नटियुरा के अमित प्रताप, प्राथमिक विद्यालय बाजपुर के अनिल कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बौठा जमाल के देवराज सिंह और प्राथमिक विद्यालय बंडा प्रथम की अल्पना सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। खुटार के प्राथमिक विद्यालय बरकलीगंज के शिक्षक हरिओम सिंह चाहर पर भी कार्रवाई हुई है। बीएसए देवेंद्र पांडेय की मानें तो फर्जीवाड़ा करने वाले पुवायां, खुटार और बंडा के शिक्षकों पर धारा 420, 467, 468 के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया। विज्ञान गणित शिक्षक पर भी मुकदमाबंडा के बीईओ सुशील कनौजिया ने बताया कि विज्ञान गणित भर्ती के में ज्वाइन करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय रविकांत दीक्षित पर मुकदमा लिखा गया। उन पर भी गंभीर आरोप हैं।इन शिक्षकों पर दर्ज होगा मुकदमाजैतीपुर के प्राथमिक विद्यालय बंडिया कलां के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, खुदागंज के प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर के अनिल कुमार, मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय अस्तोली के शिवदत्त शर्मा, कलान के प्राथमिक विद्यालय बहंगी खेड़ा के विश्वदेव, वहीं के प्राथमिक विद्यालय अगरासी के भूपेंद्र, कासिम नगला प्राथमिक विद्यालय रावेंद्र सिंह के अंक पत्र भी फर्जी पाए गए थे। इसके अलावा जैतीपुर के प्राथमिक विद्यालय कलुआ बाकेझ के सुजान सिंह व खुदागंज के नवादा पलिया के अनुज कुमार भी फर्जीवाड़े में लिप्त पाए गए थे। अब इन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। वेतन भी निकाल रहे थे शिक्षकशिक्षकों ने फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी पाई थी। उसके बाद वह लगातार वेतन भी निकाल रहे थे। चूंकि, सत्यापन होने में समय लगता है। इसलिए, अफसर भी उनको नहीं पकड़ पाए। सिर्फ शपथ पत्र लेकर उनको वेतन दे दिया गया था। तत्कालीन बीएसए राकेश कुमार ने फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए एसपी से पत्रचार किया था। उनके तबादले के बाद हमने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस कप्तान से पत्रचार कर पुवायां, बंडा और खुटार के शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। शेष ब्लाकों के शिक्षक रह गए हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को बीईओ को लेटर जारी किया है।-देवेंद्र पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी
No comments:
Write comments