केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा विदेश में संचालित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम की पढ़ाई सीबीएसई ‘आइ’ अब बंद होगी। इसे बंद करने के पीछे वैश्विक गुणवत्तापूर्ण पठन सामग्री की उपलब्धता न होना बताया जा रहा है।
सीबीएसई द्वारा गत दिसंबर में हुई गवर्निग बॉडी की मीटिंग में बोर्ड ने इस बाबत बातचीत की थी इसके अलावा ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट (ओटीबीए) को लेकर भी चर्चा हुई थी। सीबीएसई के इस निर्णय से देश-विदेश के करीब 75 स्कूलों पर प्रभाव पड़ेगा। सीबीएसई ने इसे 2010 में शुरू किया था। इसके अलावा सीबीएसई ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के लिए ओपन बुक परीक्षा भी अगले सत्र से बंद करने का फैसला लिया है। सीबीएसई ने दो साल पहले यह सुविधा दी थी। ओटीबीए को बोर्ड ने नौवीं कक्षा के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के फाइनल एग्जाम और 11वीं कक्षा के इकनॉमिक्स, बायोलॉजी और ज्योग्राफी के लिए मार्च 2014 से लागू किया था।
दिव्यांगों को मिलेगी ज्यादा सुविधाएं: गत 28 दिसंबर को दिव्यांगों के लिए पास किए गए एक्ट 2016 के नोटिफिकेशन में 21 तरह की अक्षमताओं की जानकारी देते हुए सीबीएसई ने इन दिव्यांग छात्रों को 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अधिक समय के साथ कुछ और सुविधाएं दी हैं। सीबीएसई ने दिव्यांग छात्रों को अधिक समय के साथ विशेष केंद्र भी देने का फैसला किया है।’
No comments:
Write comments