शिक्षकों का वेतन फंसा
श्रावस्ती: सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों तथा कर्मचारियों का जनवरी माह का वेतन भुगतान तकनीकी पेंच में फंस गया है। साफ्टवेयर न मिल पाने से बजट उपलब्ध होने व विभाग की ओर से तैयारियां पूरी होने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। शासन की ओर से सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर वेतन दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए वेतन निर्धारण संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में अंकित वेतन के आधार पर नया वेतन निर्धारित कर दिया गया है। भुगतान की कार्रवाई पूरी करने के लिए वित्त नियंत्रक की ओर से उपलब्ध कराया जाने वाला साफ्टवेयर रोड़ा बन गया है। साफ्टवेयर मिलने के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बिल कंप्यूटर के माध्यम से निकाला जाता है। साफ्टवेयर न मिल पाने से यह कार्रवाई अटक गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि वित्त नियंत्रक की ओर से साफ्टवेयर उपलब्ध नहीं कराया गया है। साफ्टवेयर उपलब्ध होते ही वेतन वितरण संबंधी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।
No comments:
Write comments