⚫ बीएसए ने शुरू की पहल
⚫ शिक्षकों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
⚫ नए सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर होगा फोकस
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में साल दर साल बच्चों की संख्या गिर रही है। अफसरों के आदेश के बाद भी शिक्षक ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में बीएसए ने तैयार की है। अप्रैल माह में शुरू हो रहे नए सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर फोकस होगा। जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा वहां के शिक्षकों को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से सम्मानित कराए जाने की योजना बनाई गई है।
योजना को अमली जामा पहनाने के लिए बीएसए ने इस संबंध में बीस ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लाक संसाधन केंद्र पर हर माह होने वाली शिक्षकों की बैठक में इसके बारे में जानकारी देने को कहा है। निर्देश दिए हैं कि अप्रैल माह से शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर अभी से ही शिक्षक अभिभावक से संपर्क करना शुरू कर दें। अभिभावक के साथ पाक्षिक बैठक करें। बच्चों की प्रगति के बारे में उनसे बातचीत करें। बेहतर शिक्षा के लिए सुझाव मांगे। इससे संबंधित ब्लाक क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाएगा। अभिभावक का रूझान स्कूल की ओर बढ़ने से निश्चित ही बच्चों की संख्या बढ़ेगी।
स्कूल में बेहतर नामांकन कराने वाले शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी जमा कराएंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी स्टाफ को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने बताया कि बीएसए हरिकेश यादव ने अच्छी पहल शुरू करने की योजना बनाई है। इससे निश्चित ही स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा।
No comments:
Write comments