शिक्षकों ने समर्थन में दिया ज्ञापन
शमसाबाद की बीईओ पूनम चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षक संगठनों ने डीएम को ज्ञापन दिया।
शिक्षक को चाइल्ड केयर लीव देने के नाम पर 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुई बीईओ के समर्थन में पिछले दिनों खंड शिक्षाधिकारियों और शिक्षक संगठनों ने बैठक की थी। सभी ने 20 फरवरी को डीएम को ज्ञापन देने की बात कही थी। कार्यक्रम के तहत शिक्षक बीएसए कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से वे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका आरोप था कि बीईओ को फंसाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हालांकि ज्ञापन देने वालों में आधे से कम खंड शिक्षाधिकारी पहुंचे। इसको लेकर शिक्षकों में चर्चा थी। उनका कहना था कि विजिलेंस के डर से बहुत से खंड शिक्षाधिकारी केवल चेहरा दिखाकर निकल गए। कई शिक्षक नेता भी कलेक्ट्रेट तक नहीं पहुंचे। हालांकि इस मामले को लेकर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। शाम को इस मामले को लेकर बीएसए डीएम से भी मिले। सूत्रों की मानें तो इस मामले में विभाग अब शिकायत कर्ता और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। उनके पुरानी शिकायतें तलाशी जा रही हैं।
No comments:
Write comments