गुलावठी ब्लाक के कुछ शिक्षकों का वेतन रोकने के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही वेतन नहीं दिया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, गुलावठी ब्लाक अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने वित्त एवं लेखा विभाग के एक बाबू पर शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह गुलावठी ब्लाक के शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार करता है।
उन्होंने आरोपी लिपिक को हटाने की मांग की है। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी सूरज कुमार से शिक्षकों के वेतन रोकने के बारे में पूछा। कहा कि बिना किसी के कारण के शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन किस आधार पर रोक दिया गया।
चेतावनी दी कि यदि आगे ऐसा हुआ तो गुलावठी ब्लाक के शिक्षक बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। वित्त एवं लेखाधिकारी ने शिक्षकों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, गुलावठी ब्लाक अध्यक्ष अमित यादव, वीरेन्द्र यादव, विपिन शर्मा, बिजेन्द्र यादव, सतेन्द्र यादव, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments