केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित छात्रों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में खाने की चीजें ले जाने की छूट दी है। इसके लिए सीबीएसई ने बुधवार को सकरुलर जारी कर दिया है। बता दें कि मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित छात्रों को थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ खाने की जरूरत होती है ताकि उन्हें हाईपोग्लीसीमिया की समस्या न हो। ऐसे छात्रों को मधुमेह विशेषज्ञ से सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा, जिसमें उनके मधुमेह का टाइप, उसका इतिहास और बीच-बीच में खाने की जरूरत के बारे में बताया गया हो। यह सर्टिफिकेट स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा भेजा गया हो। छात्र शुगर टेबलेट, चॉकलेट, कैंडी, केला, सेब, संतरा और पानी साथ ले जा सकते हैं। हालांकि, ये सभी चीजें छात्र को परीक्षा कक्ष में निरीक्षक के पास रखनी होगी।
No comments:
Write comments