राइट टु एजुकेशन के तहत शहर के निजी स्कूलों की 25% प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन 27 फरवरी से शुरू होंगे। इच्छुक अभिभावक सिटी स्टेशन स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक एक से दो दिन में ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू हो जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय में इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। फॉर्म पूरी तरह नि:शुल्क है। इसे संबंधित प्रमाणपत्रों की कॉपी लगाकर कार्यालय में ही जमा करना होगा। आरटीई से संबंधित जानकारी भी अभिभावकों को कार्यालय में मिलेगी। बच्चे का चयन होने के बाद फोन पर ही इसकी सूचना दी जाएगी।
विभाग की ओर से नहीं किया गया प्रचार
विभाग की ओर से इस बार ऑनलाइन आवेदन तो कर दिया गया है, लेकिन किस यूआरएल पर आवेदन करना है, उसका कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया। ऐसे में लोगों को पता ही नहीं है कि ऑनलाइन कहां आवेदन करना है।
No comments:
Write comments