जब तक बच्चों के मन में गणित का खौफ रहेगा, तब तक उनका मन शिक्षण में नहीं लगेगा। बच्चों के मन से इस खौफ को निकालने के लिए शिक्षक विषय को रूचिपूर्ण बनाएं। यह विचार व्यक्त किए नगर शिक्षाधिकारी गंगा प्रसाद गौतम ने। वह नगर क्षेत्र में चल रहे आरंभिक गणित कौशल प्रशिक्षण के समापन पर शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। मंगलवार को हुए समापन में शिक्षकों को गणित विषय को बच्चों के लिए सरल बनाने का प्रशिक्षण दिया। गणित शिक्षण में खेल और शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग करने पर बल दिया गया। मास्टर ट्रेनर संदीप भाटिया, ट्रेनर अजरा शकील और रूमा खान ने शिक्षकों को आरंभिक गणित की अवधारणा और तकनीकी दक्षता के बारे में बताया। इस दौरान बीआरपी सत्यपाल सिंह, अर¨वद कश्यप समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। वहीं, चमरौआ ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरपुर में चल रहे चार दिवसीय आरंभिक गणित कौशल का प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को गणित विषय को सरल बनाने के लिए बारिकियों से अवगत कराया। ट्रेनर बीआरपी ओमप्रकाश, विक्रम सोलंकी, महेंद्र हल्दिया, डा. रूपा रानी, अशोक कुमार, प्रतिमा चौहान, गजेंद्र सिंह और शालिनी पांडे ने प्रशिक्षण दिया। खंड शिक्षाधिकारी ने स्कूलों में सफाई और आसपास स्वच्छता के बारे में शिक्षकों को जागरुक किया।
No comments:
Write comments