जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर हुआ है। अब पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बीएसए ने बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार इधर शिकायत मिल रही है कि बिना मान्यता के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। वह नियमों को ताक पर रखकर स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) और अंक पत्र भी जारी कर रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है। उन्होंने संबंधित लोगों को निर्देशित किया है कि वे बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
No comments:
Write comments