विकास खंड मोतीचक के बेलवा सुदामा के टोला मोहम्मदगंज में नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय की दीवारों में दरार पड़ गई है और फर्श भी धंस गया है। डर के मारे बच्चे बाहर बैठ कर पढ़ते हैं और कमरों में ताला बंद रखा जाता है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है। करीब नौ लाख की लागत से विद्यालय भवन बनवाया गया। महज तीन वर्ष में ही विद्यालय के दोनों कमरों का बीम लटक गया और दीवारों में दरार पड़ गई, बरामदा व कमरे का फर्श धंस गया है। बगल के अतिरिक्त कक्ष की एक दीवार भी धंस गई। यहां नामांकित 60 बच्चे व चार शिक्षक बाहर ही पठन-पाठन को विवश हैं। प्रधानाध्यापक त्रयंबक पांडेय ने कहा कि करीब एक वर्ष पूर्व यहां मेरी तैनाती हुई। विद्यालय परिसर में मिट्टी डलवाने व शौचालय बनवाने का कार्य किया हूं। दीवार में दरार पड़ने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।
No comments:
Write comments