गैर जनपद से आए बीटीसी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने के बाद भी समायोजित न किए जाने से नाराजगी है। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच इन लोगों ने नारेबाजी कर आंदोलन की धमकी दी है। समस्याएं दूर न होने पर सड़क पर उतरने को चेताया है। सतीराम शर्मा व प्रियंका की अगुवाई में पहुंचे करीब 200 अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में घूम-घूम काफी देर तक नारेबाजी की। बताया कि जिले में काउंसिलिंग कराने के बाद मनमाने ढंग से दूसरे लोगों को समायोजित कर दिया गया। पहले से इसकी सूचना भी नहीं दी गई। इससे बेहतर मेरिट वाले अभ्यर्थी भी परेशानी में फंसे हुए हैं। ज्ञापन देने वालों में शिखा त्रिपाठी, माधव भारद्वाज, अपूर्वा, विदित गुप्ता, अंकित सिंह, वंदना त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र शुक्ला, शेखर मिश्र, आर्ची ओमर, रेनू शर्मा व विजय लक्ष्मी मिश्र आदि शामिल रहे।कलेक्ट्रेट में समस्या लेकर पहुंचे बीटीसी
No comments:
Write comments