परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है लेकिन स्थानीय स्तर की लापरवाही से यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता। ताजा मामला विज्ञान मेले को लेकर है। पलिया ब्लॉक के न्याय पंचायत संसाधन केंद्र त्रिलोकपुर में इस भव्य विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। लेकिन जो जरूरी चीज थी उसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। बच्चों को न तो विज्ञान के नियमों की जानकारी है न हीं उन्हें इस बारे में कुछ पता था कि आज क्या होना है। शिक्षकों ने ही किसी तरह चंद मॉडल बनाकर उन्हें बच्चों के नाम से प्रदर्शनी में प्रस्तुत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने किया। मेले में भगवंतनगर, मटैहिया, विष्णुपुर, मझगईं, तिकोना फार्म आदि स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें भगवंतनगर के बच्चों का मॉडल पहले स्थान पर चुना गया। इस मॉडल को बनाने वाले बच्चों को बीईओ ने पुरस्कृत किया। इससे पहले महिला शिक्षकों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में अमित मिश्रा, पियूष त्रिवेदी, शिव शंकर लाल द्विवेदी, विवेकानंद मिश्रा, पवन सिंह, मुकेश सिंह, सोनम, निर्मला देवी प्रिया सैनी, आशा गिरी आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments