तमाम कोशिशों के बाद भी मिडडे-मील के नाम पर परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो सका है। बीएसए को यह हकीकत पता चली तीन स्कूलों के निरीक्षण में। एक तो मीनू के आधार पर खाना नहीं दिया गया। दूसरे दाल कच्ची थी और सांभर में पानी ज्यादा था। इसे गंभीरता से लेते हुए संस्था को अनुबंध समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। 1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर प्रथम, द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर का निरीक्षण किया। यहां बच्चों को दाल व सांभर परोसा गया था। जबकि मीनू के मुताबिक सोयाबीन युक्त सब्जी और चावल दिया जाना था। एक तो मीनू का उल्लंघन हुआ। दूसरे परोसी गई दाल कच्ची थी। सांभर में पानी ज्यादा दिख रहा था। बीएसए ने माना कि मिडडे-मील के नाम पर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया गया है। ऐसा करना मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के नियमों का भी उल्लंघन है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। बीएसए ने 18 फरवरी को किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को भी भेजी है। साथ ही संस्था पर कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किया है।
अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी: बीएसए चंदना राम इकबाल ने मिडडे-मील वितरित करने वाली संस्था राष्ट्रीय निर्बल उत्थान संस्थान नई दिल्ली के प्रबंधक को नोटिस भेजा है। इसमें निरीक्षण का हवाला देते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी है।
बीएसए को तीन स्कूलों में मिली यही स्थिति, तीन दिन में जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
No comments:
Write comments