बीते दिनों कर्मचारियों ने की थी शिकायत
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। सूखी पड़ी पानी की टंकी। गंदगी का अंबार। लगातार हो रहे अवैध कब्जे। जगत नारायण रोड स्थित शिक्षा भवन परिसर की स्थिति कुछ ऐसी ही हो गई है। यहां रोजाना दर्जनों स्कूल संचालक से लेकर छात्र-छात्राएं किसी ने किसी काम से आते हैं, लेकिन उनके लिए न तो पीने के लिए साफ पानी है और न शौचालय। पूरे कैम्पस की दीवारें बैनर पोस्टर से पटी पड़ी हैं। यह स्थिति तब है जबकि संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक जैसे मंडल के अफसर इसी कैम्पस में बैठते हैं।शिक्षा भवन कैम्पस में संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, एडी बेसिक, बीएसए, लेखाधिकारी सहित कई प्रमुख कार्यालय हैं। लिहाजा स्कूल संचालक से लेकर दर्जनों छात्र-छात्राएं तक किसी ने किसी काम से यहां आते हैं। बावजूद इसके कई कार्यालय में न तो उनके बैठने के लिए फर्नीचर है और अन्य सुविधाएं। खासकर डीआईओएस व जेडी कार्यालय में आने वालों के लिए बैठने की कुर्सी या बेंच तक नहीं है। जिससे उन्हें अपने काम के लिए इधर-उधर खड़े रहना पड़ता है। कैम्पस में बीएसए कार्यालय के सामने लगी पानी की टंकी पिछले काफी समय से सूखी पड़ी है। इसमें लगा नल भी टूटा हुआ है, लिहाजा पेयजल की दिक्कत बन गई है। उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में लगी पानी की मशीन का आरओ खराब है।कैम्पस में अवैध कब्जेवैसे तो शिक्षा भवन में विभाग की बहुत सारी जमीन खाली पड़ी है, लेकिन अब यहां धीरे-धीरे अवैध कब्जे शुरू हो गए हैं। कैम्पस में बने टीन शेड के पीछे से कब्जे किए जा रहे हैं। शिक्षा भवन के पीछे बने भवन में भी अनाधिकृत लोगों का कब्जा हो गया है। इसके अलावा अवैध तरीके से फोटो कॉपी मशीन, चाय के होटल आदि भी संचालित हो रहे हैं।
शिक्षा भवन में जो भी शौचालय बने हैं, वह काफी गंदे हैं। जिसकी गंदगी से कर्मचारियों को काम करना मुश्किल हो जाता है। गंदगी कैम्पस में फैल रही है। इसको देखते हुए एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने जेडी दीप चंद से बातचीत की है। उनकी मानें तो जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।बीते दिनों संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चंद से उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने कई समस्याओं से अवगत कराया था। जिसमें कर्मचारियों ने पीने के पानी की व्यवस्था न होने, कम्प्यूटर खराब होने, बाहर से आने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था न होने सहित कई समस्याएं गिनाई थीं। उस समय जेडी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक एक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
शिक्षा भवन में कुछ समय पहले सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई थी। लेकिन कुछ फंड की कमी की वजह से काम रुक किया। शौचालय से लेकर जो भी समस्याएं हैं, उसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक से बात की गई है, उम्मीद है जल्द हल निकल आएगा।महेंद्र सिंह राणा, एडी बेसिक
No comments:
Write comments