कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में होने वाली हर गतिविधि से अब अधिकारी रूबरू हो सकेंगे। शिक्षिकाएं छात्रओं को ठीक से पढ़ा रहीं या नहीं, यह आसानी से पता चलेगा। मेन्यू के अनुसार बालिकाओं को नाश्ता व भोजन की हकीकत भी खुली किताब की तरह सामने होगी। जी हां, इसके लिए इन विद्यालयों में सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को नवाबगंज के कस्तूरबा विद्यालय में कैमरे लगाने के लिए लाइन डालने का काम शुरू हो गया। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिक्षिकाओं की आपसी गुटबाजी के अखाड़े रहे हैं। इसके लिए वार्डन व शिक्षिकाएं एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे। सीसी कैमरे लगने पर अधिकारियों को सही स्थिति की जानकारी हो सकेगी। विद्यालय में छात्रओं की सुरक्षा को लेकर भी यह व्यवस्था काफी प्रभावकारी व उपयोगी होगी। नवाबगंज ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालय बीबीगंज में आठ कैमरे लगाए जाने का काम शुरू हुआ है। तीन कैमरे शिक्षण कक्ष में लगेंगे। भोजनालय, विद्यालय गेट, पीछे की बाउंड्रीवाल, ऊपर व नीचे कॉरीडोर में कैमरा लगेगा।
No comments:
Write comments