बेसिक शिक्षा विभाग में आरडी घपले पर शिक्षक भड़क गए। गुस्साए शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में प्रभारी बीएसए को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र ही शिक्षकों की समस्याएं दूर करने की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य मिलक ब्लाकॉध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद सभी नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए त्रिलोकी नाथ को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि शिक्षकों की आरडी कटौती अधिक हुई है, लेकिन आरडी पासबुक में एंट्री कम है। शिक्षकों के आरडी खाते में पांच सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की भिन्नता पाई गई है। विभागीय स्तर पर घपला किया गया है, जिससे शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। वहीं, वरिष्ठता के आधार पर जिन शिक्षकों का वेतन 17140 रुपये लगाया गया था, उनके एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। बीटीसी शिक्षक भर्ती 15 हजार और 16 हजार शिक्षकों का एरियर भी बकाया है। विकलांग शिक्षकों को विकलांग भत्ता नहीं मिल पा रहा है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से गए शिक्षकों की सर्विस बुक, एलपीसी, डीडीसी आदि उनके जनपदों को नहीं भिजवाई गई है। इससे शिक्षक परेशान हैं।
उन्होंने शीघ्र ही आरडी पासबुक में दर्ज कम धनराशि जमा कराने और अन्य समस्याओं का भी जल्द निस्तारण कराने की मांग की। साथ ही मासिक रूप से ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर अधिकारियों और शिक्षकों की बैठक कराने की भी मांग की, ताकि शिक्षकों की समस्याएं नियत समय पर दूर हो सकें। इस अवसर पर जिलामंत्री आनंद प्रकाश शर्मा, चुन्नीलाल, अर¨वद गंगवार, सैय्यद अफाक, मुस्तफा अली, जाकिर रजा खां, नरेंद्र पाल, गुरप्रीत कौर, नीरू शर्मा, सोमपाल सिंह, रामसनेही, लालता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते तथा प्रभारी बीएसए को ज्ञापन सौंपते शिक्षक ’ जागरण
No comments:
Write comments