स्कूल-अस्पतालों से अब पतंग के बजाए गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। कमिश्नर ने संशोधित आदेश जारी कर मुहिम की तिथि भी आगे बढ़ा दी है। अब छह फरवरी को कम खर्च पर मतदान की अपील लिखे गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। पिछले दिनों मुरादाबाद मण्डल आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने मंडल के शिक्षण संस्थानों व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों से मतदान की अपील लिखे पतंग, अनुपलब्धता पर गुब्बारे उड़ाए जाने के आदेश दिए थे। दो फरवरी को मंडल के पांचों जिलों को शामिल होने के आदेश दिए थे। लेकिन अब छह फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे मुहिम चलाई जाएगी। जिसमें कम लागत, ऊंचाई पर दृष्टयता को ध्यान में रखते हुए पतंग के बजाए गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्र से कम से कम दस, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय से पचास, माध्यमिक स्कूलों से सौ व डिग्री कालेज से दो सौ गुब्बारों की संख्या तय की है।
सैफनी। नेहरू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाहबाद क्षेत्र के भुड़ासी गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ब्लॉक के एनवाईवी मौ. असलम, नीरजा कुमारी, व गांव से मिथलेश, बबली, रिंकी, सुरेश, धर्मेन्द्र आदि रहे।
No comments:
Write comments