बीईपो जीपी गौतम ने कहा कि शिक्षक शिक्षण को रोचक बनाने में कोई कसर न छोड़ें। जब तक शिक्षण प्रभारी नहीं होगा तब तक बच्चे उसमें रूचि नहीं लेंगे। ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरपुर में चल रहे आरंभिक गणित कौशल प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शिक्षकों को गणित शिक्षण की बारीकियां बताई गईं। उन्होंने कहा कि शिक्षक गणित शिक्षण को गतिविधि के मताध्यम से प्रभावी बना सकता है। शिक्षक बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षण कराएं। इस महत्वपूर्ण कार्य में जरा सी भी लापवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रेनर अशोक कुमार, प्रतिमा चौहान, गजेंद्र सिंह और शालिनी पांडे ने गतिविधियों, खेलकूद और अन्य रोचक तरीकों से गणित शिक्षण कराने का प्रशिक्षण दिया। बीआरपी ओमप्रकाश, विक्रम सोलंकी, डा. रूपारानी, महेंद्र हल्दिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments