विधान सभा चुनाव के अंतिम समय में जहां बूथों को ठीक करने के लिए जोर दिया जा रहा है, वहीं प्राथमिक विद्यालयों को भी देखने का सिलसिला चल रहा है। मंगलवार को एसडीएम सहजनवां पाली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमसार का औचक करने पहुंच गए। विद्यालय पर सभी शिक्षक मौजूद थे मगर शिक्षक डायरी किसी के पास नहीं मिली। इसको लेकर एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने का फरमान सुनाया। बच्चों के लिए बने भोजन का नमूना नहीं मिलने पर जिम्मेदारों से नाराजगी भी जताई। विधान सभा चुनाव के छठें चरण में आगामी 4 मार्च को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया है। बूथों पर जाकर अफसर करके कमियों को दूर करने के लिए लगातार लगे हुई हैं। इसी दौरान मंगलवार को बूथों पर जाने वाले रास्ते को देखने निकले उप जिला मजिस्ट्रेट सहजनवां दिनेश मिश्र पाली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमसार पहुंच गए। विद्यालय पहुंचने के बाद सबसे पहले उपस्थिति पंजिका देखी, जिसमें प्रधानाध्यापक से लेकर सहायक अध्यापक और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इसके बाद एसडीएम मिड-डे-मील के तहत बने भोजन के बारे में जानकारी लिया, जिसमें बताया गया कि बच्चों में भोजन का वितरण किया चुका है। इसके बाद एसडीएम ने भोजन का नमूना दिखाने को कहा लेकिन नमूना नहीं मिला। एसडीएम मिश्र ने बताया कि नमूना नहीं दिखाने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई है। प्रत्येक विद्यालय पर भोजन का नमूना रखना आनिवार्य है। इसके अलावा जब शिक्षकों से शिक्षक डायरी की मांग गई तो किसी के पास शिक्षक डायरी नहीं मिली, जिस पर उनको चेतावनी जारी किया गया है। बच्चों से सवाल पूछ गये, जिसका जबाब सही मिला।पाली ब्लाक के अमसार में विद्यालय की जांच करते एसडीएम दिनेश मिश्र’ जागरण’उप जिला मजिस्ट्रेट पहुंचे थे प्राथमिक विद्यालय अमसार, मौजूद मिले शिक्षक बच्चों को दिए गए भोजन का नहीं रखा था नमूना, पूछे कई सवाल
No comments:
Write comments