⚫ लखनऊ : परिषदीय स्कूल की परीक्षाएं 18 मार्च से, बच्चों को प्रश्न पत्र प्राप्तियां विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार भी बच्चों को प्रश्नपत्र और कॉपियां विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रश्नपत्र की कंपोजिंग का काम हो गया है, जबकि छपाई का काम अगले सप्ताह में करवाया जाएगा। इसके बाद 13 मार्च तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रश्नपत्रों के बंडल जमा करवा दिए जाएंगे।
बन गए प्रश्नपत्र• एनबीटी, लखनऊ
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 18 मार्च से परीक्षाओं की शुरुआत होगी। विभाग की ओर से वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
इसके तहत 18 से 21 मार्च के बीच परीक्षाएं होंगी, जबकि 24 से 26 मार्च के बीच मूल्यांकन और 28 से 29 मार्च के बीच रिजल्ट बनाने का कार्य होगा। वहीं, 30 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा का विषयवार शेड्यूल इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments