मैनपुरी : परिषदीय स्कूलों के 23 शिक्षक बर्खास्त, जांच में TET की मार्कशीट मिली थी फर्जी, दोषी लिपिकों पर भी गिरी गाज।
मैनपुरी में शिक्षक भर्ती की जांच के दौरान बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जांच में फर्जी पाए गए 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। इन सभी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश भी दिए गए हैं। पांच माह पूर्व भी फर्जी पाए गए 8 शिक्षकों को नौकरी से निकाला जा चुका है। उससे भी पहले एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था।
बर्खास्त शिक्षकों की संख्या अब 31 हो गई है। बीएसए रामकरन यादव ने वर्ष फरवरी 2014 में हुई 10800 शिक्षक भर्ती व अगस्त 2014 में हुई 10 हजार शिक्षक भर्ती की जांच शुरू कराई थी। दो माह पूर्व से चल रही इस जांच के लिए बीएसए ने कमेटी बनाई थी। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने भर्ती के दौरान फर्जी पाए गए 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा चुका है। 8 शिक्षक पांच महीने पहले और एक शिक्षक को उससे भी पहले बर्खास्त किया जा चुका है। जांच में बर्खास्त किए गए इन सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। 20 शिक्षकों के टीईटी परीक्षा के और 2 शिक्षकों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रमाणपत्र फर्जी निकले।
No comments:
Write comments