लखनऊ : ऑल टीचर एम्प्लॉइज वेलफेयर असोसिएशन 'अटेवा' ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन की देश व्यापी रूपरेखा बना ली है। इसके तहत 26 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा और 1 अप्रैल को गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने मंगलवार को बताया कि 26 फरवरी को हैदराबाद में हुए सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के टीचर शामिल हुए। उस समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे। सम्मेलन से लौटने के बाद मंगलवार को विजय कुमार बंधु ने बताया कि 26 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इस क्रम में 1 अप्रैल को पूरे प्रदेश में काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि इसी दिन से पुरानी पेंशन व्यवस्था को रद किया गया था। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा।
No comments:
Write comments