सरोजनीनगर इलाके के लोनहां गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को गुरुवार को वितरित किए गए मिड-डे-मील में बड़ा कीड़ा निकलने पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना शिक्षकों ने अक्षय पात्र के कर्मचारियों को दी। उस समय तक विद्यालय के आधे विद्यार्थी भोजन कर चुके थे। तभी एक छात्र के थाली में बड़ा सा हरे रंग का कीड़ा निकल आया। कीड़ा देखते ही बच्चों ने खाना छोड़ दिया।
सरोजनीनगर इलाके के न्याय पंचायत पिपरसंड के लोनहां गांव मे संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब 58 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें करीब 28 विद्यार्थी ही स्कूल में उपस्थित रहे। जिन्हें अक्षयपात्र द्वारा भेजा गया। मिड-डे-मील में गुरुवार को रोटी व आलू मटर की सब्जी आई थी। विद्यालय के आधे बच्चों द्वारा भोजन खाना शुरू कर दिया था। आधे विद्यार्थियों को परोसा ही जा रहा था कि छात्र हिमांशु पाल की थाली में एक बड़ा सा हरे रंग का कीड़ा निकल आया। इसे देख कर बच्चों मे हड़कंप मच गया। विद्यार्थियों ने आनन-फानन इसकी सूचना शिक्षकों को दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार व अन्य शिक्षकों ने देखा और इसकी सूचना अमौसी गांव स्थित बने अक्षय पात्र के प्रभारी को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अक्षय पात्र प्रभारी ने देखा तो इसे कोई और चीज बताकर मामले को टाल दिया।
No comments:
Write comments