परिषदीय विद्यालयों के जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें मिड-डे-मील की योजना से वंचित कर दिया जाएगा। इस संबंध में शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि आधार नंबर की फीडिंग नहीं होने पर जुलाई से मिड-डे-मील नहीं दिया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ावा देने के लिए मिड-डे-मील की योजना संचालित है। इस योजना के तहत स्कूल आने वाले बच्चों को पका पकाया खाना दिया जाता है। फल व दूध भी वितरित किया जाता है। खास बात तो यह है कि रोजाना अलग-अलग तरह का खाना बनाया जाता है। इसके लिए शासन स्तर से मीनू भी जारी किया गया है, लेकिन अब बच्चों को मिड-डे-मील की योजना का लाभ देने के लिए नियमों में फेरबदल किया जा रहा है जिस बच्चे को योजना का लाभ चाहिए, उसका आधार कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए। आधार नंबर के बिना उसे जुलाई माह से योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिला समन्वय मिड-डे-मील दीनदयाल शर्मा ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड नंबर की फीडिंग की जा रही है। 30 जून तक शतप्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड नंबर की फीडिंग किए जाने के सख्त निर्देश मिले हैं। आधार कार्ड नंबर लेने के लिए जनपद के सभी खंड शिक्षाधिकारियों से कहा गया है।
No comments:
Write comments