बेसिक स्कूलों में गुरुवार से रिजल्ट वितरण शुरू हो गया। छात्र संख्या के अनुपात में आधे रिपोर्ट कार्ड मिलने से शिक्षकों ने फोटो स्टेट करके रिजल्ट बांटे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने रिपोर्ट कार्ड बांटने से इंकार कर दिया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार ने बताया कि अधिकतर स्कूलों को बीएसए दफ्तर से 50 से लेकर 70 फीसदी तक ही रिपोर्ट कार्ड दिए गए। अब किसे कार्ड दिया जाए और किसे नहीं। संघ ने फैसला किया है कि जब तक सभी बच्चों के रिपोर्ट कार्ड नहीं मिल जाएंगे तब तक किसी भी बच्चे को रिजल्ट नहीं दिया जाएगा। उपाध्यक्ष सुंदर लाल सागर, संजीव सिंह, केवेंद्र पाल सिंह, अफजाल अहमद आदि ने भी यह बात कही।
No comments:
Write comments