खड्डा विकास खंड के ग्राम कुनेलीपट्टी जूनियर हाईस्कूल में एक मार्च से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा। दोपहर में बच्चों को भोजन करने के लिए घर जाना पड़ता है। अभिभावकों का आरोप है कि जिम्मेदारों की उदासीनता की वजह से विद्यालय की व्यवस्था बेपटरी हो गई है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा चार माह के चेक पर प्रधान द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है, इससे धन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विद्यालय में 155 बच्चों का नामांकन है। प्रधानाध्यापक अख्तर अली के मुताबिक बीते नवंबर व दिसंबर 2016 और जनवरी, फरवरी 2017 के एमडीएम के चेक पर प्रधान द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया। जबकि इन महीनों में निजी पैसे से एमडीएम बनवाया गया। इसके लिए कई बार प्रधान के दरवाजे पर चक्कर लगाया, उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत भी कराया गया, लेकिन सुधि नहीं ली गई। पैसे के अभाव में एमडीएम बनवाना संभव नहीं है। अभिभावक महातम यादव, छट्ठू चौहान, गामा यादव, तुफानी आदि का कहना है कि एक मार्च से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा और कोई पूछने वाला नहीं है।
खंड शिक्षाधिकारी महेंद्र प्रसाद का कहना है कि प्रधानाध्यापक द्वारा भेजा गया पत्र मिला है। विभाग के उच्चाधिकारियों से इस बावत निर्देश लिया जाएगा और मामले की जांच कराकर कार्रवाई होगी।
No comments:
Write comments