प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही विभागों में भी परिवर्तन होने लगा है। अधिकांश एनपीआरसी का कार्यकाल पूरा होने और कुछ नियम विरुद्ध तैनात एनपीआरसी को हटाकर नए सिरे से इनकी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी एनपीआरसी की कुंडली खंगालनी आरंभ कर दी है। अफसरों का दावा है कि इस बार वरिष्ठता के आधार पर एनपीआरसी का चयन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक एनपीआरसी की तैनाती होती है, जोकि खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के बीच जानकारी व डाटा देने-लेने का कार्य करते हैं। नियमानुसार न्याय पंचायत पर तैनात एनपीआरसी न्याय पंचायत के केन्द्र विद्यालय के मुख्य अध्यापक का चयन होता है। कुछ एनपीआरसी अफसरों के आशीर्वाद और कुछ नेताओं की छत्रछाया में एनपीआरसी बनकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब एनपीआरसी का चयन नए सिरे से किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेशचंद्र ने बताया कि न्याय पंचायत पर तैनात एनपीआरसी को हटाकर नए सिरे से नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। नियमानुसार एनपीआरसी के चयन के लिए उनका ब्यौरा खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द एनपीआरसी का चयन किया जाएगा।
No comments:
Write comments