बेसिक शिक्षा का सत्र तो एक अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन माध्यमिक शिक्षा के सत्र पर अभी भी असमंजस है। संशय बरकरार है कि सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा या फिर एक जुलाई से। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सत्र जुलाई से शुरू करने पर विचार की बात कही है, लेकिन विभागीय अफसरों ने अभी तक परिवर्तन संबंधी निर्देश मिलने से इन्कार किया है। जिले से लेकर मंडल तक अधिकारी भी कह रहे हैं कि जैसे निर्देश शासन से मिलेंगे, वैसा अनुपालन करेंगे।
दरअसल फरवरी माह में विधानसभा चुनाव होने के चलते यूपी बोर्ड परीक्षाएं लगभग एक माह देरी से शुरू हुईं। चूंकि परीक्षाएं ही 21 अप्रैल तक होनी हैं, इसलिए एक माह मूल्यांकन कार्य में निकल जाएगा। इस दशा में सत्र कैसे शुरू होगा, प्रवेश कब होंगे। इन प्रश्नों के साथ अफसरों के सामने चुनौतियां हैं।
No comments:
Write comments