महराजगंज : पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने तथा राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग के गठन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक संजय मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय पर पहुंच कर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को ज्ञापन सौंपा। संजय ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना के बंद किए जाने से शिक्षकों का काफी नुकसान हो रहा है। संयोजक शैलेष शर्मा ने कहा कि समान काम के आधार पर समान वेतन की भावना का विकास करने व शिक्षकों के हितों के लिए सातवें वेतन आयोग को लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सह संयोजक बलराम निगम ने कहा कि यदि संघ की मांग को पूरा नहीं किया गया तो संघ द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। 25 अप्रैल को सभी ब्लाकों में शिक्षकों द्वारा धरना दिया जाएगा। पांच अगस्त को समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना होगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर धरना कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान वीरेंद्र यादव, दिलीप विश्वकर्मा, अम्बरीश शुक्ला, नीरज राय, अखिलेश, अश्विनी, संजय, मुकेश, मोहन शर्मा, रिजवान, शकील, आनंद, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments