नर्सरी व कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में भी छात्रों को परीक्षा में ग्रेड मिलेगा। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 7 अलग-अलग रंगों में प्रति पत्र दिए जाएंगे। अंक पत्र पर शैक्षिक उपलब्धि के साथ ही सह शैक्षिक उपलब्धि का विवरण भी दर्ज होगा। इसमें पूरे वर्ष में छात्रों की विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया जाएगा। 1चकिया शहाबगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर बच्चों में वितरित होने वाले प्रगति पत्र का वितरण कर दिया गया है। गुलाबी, पीला, सफेद आदि रंगों में कक्षावार छात्रों को प्रगति पत्र 30 मार्च को वितरित होंगे। कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 वीं के परीक्षा की कांपिया बीआरसी पर जांच ली गई है। 27 व 28 मार्च को अंक तालिका पर विषयवार अंक अंकित करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिले के सभी मान्यता प्राप्त व परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गृह परीक्षा 18 मार्च से शुरू हुई थी, जो 23 मार्च को समाप्त हो गई। इसमें कक्षा 1 से 5 वीं तक के 13 हजार 5 सौ बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं जूनियर वर्ग में 53 सौ बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। पिछले कई वर्षों से बाजार में बिकने वाले प्रगति पत्र बच्चों में वितरीत किए जाते रहे। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद ने अबकी बार प्रगति पत्र मंडलवार वितरीत कराने का फैसला लिया। इसके तहत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से गत शुक्रवार को प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्रों को प्रगति पत्र वितरीत कर दिए गये। विभाग की माने तो कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षा, कक्षा दो व तीन में लिखित और मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 फीसदी होगा।
कक्षा 5 में आसमानी, कक्षा 4 में हरा, कक्षा 1 व 2 में पीला,3 लाल, कक्षा 7 सफेद,कक्षा 6 बैगनी, कक्षा 8 में गुलाबी रंग के प्रगति पत्र बाटे जाएंगे। प्रगति पत्र पर आवश्यक निर्देश उल्लेखित है। कांवेंट विद्यालय के तर्ज पर प्रगति पत्र पर अभिभावक का हस्ताक्षर भी होगा। खंड शिक्षाधिकारी क्षमाशंकर पांडेय ने बताया कि परीक्षा में 91 से 100 फीसद तक अंक प्राप्त करने पर ए ग्रेड, 76-90 पर बी ग्रेड, 56-75 सी ग्रेड, 41-55 डी ग्रेड, 40 और उससे कम पर ई ग्रेड दिया जायेगा। कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमश: 70 और 30 फीसद होगा।
No comments:
Write comments