शासन के दिशा-निर्देश पर परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएसए ओम प्रकाश यादव के अनुसार शुक्रवार को स्थानांतरित प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के अभिलेखों की जांच और काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद विद्यालय विकल्प का चयन किया जाएगा। दोपहर एक बजे समस्त शिक्षकों को बुलाया गया है। शिक्षकों को अपने साथ समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ समय से पहुंचना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थी दो एवं पुरुष अभ्यर्थी पांच वर्ष की सेवा नियुक्त जनपद के पिछड़े क्षेत्र में पूर्ण कर लिया है, इसका एक शपथ पत्र 10 रुपये के स्टैंप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Write comments