लखनऊ। बीते दो महीने से प्राथमिक विद्यालयों के छह हजार शिक्षकों का वेतन अटक गया है। फरवरी में वेतन नहीं मिला और मार्च माह में होली भी बिना तनख्वाह के बीत गई। अभी भी वेतन मिलने की कोई आसार दिखाई नहीं दे रही है। इसे लेकर शिक्षक बहुत परेशान हैं। जबकि अधिकारियों और विभाग के बाबुओं की तनख्वाह मिल चुकी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन बताते हैं कि मार्च में वित्तीय वर्ष के क्लोजिंग के कारण अगले माह अप्रैल में भी तनख्वाह जल्द मिलना मुश्किल दिखाई दे रही है। प्राथमिक शिक्षकों को सातवें वेतन मान के अनुसार वेतन इस वर्ष जनवरी माह से मिलना था। लेकिन जनवरी में अध्यापकों को छठे वेतनमान से ही भुगतान किया गया।
No comments:
Write comments