बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर सालों से नौकरी कर रहे तीन उर्दू शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। बीएसए अंबरीष यादव ने बताया कि तीन से चार माह पहले जांच के लिए यह मामला सामने आया था। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी निकले। इस पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। इनमें जुबैर मुमताज सहायक अध्यापक जुरैया घाटमपुर, नाजिया हसन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हिलालपुर बिल्हौर और दीक्षाश्री सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुरौली पतारा शामिल हैं। 1उधर बीएसए कार्यालय में जूनियर विद्यालयों के तीन शिक्षकों का मामला भी जांच के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक इन शिक्षकों की टीईटी की मार्कशीट पर संदेह है। इनका वेतन रोका जा चुका है। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी।
No comments:
Write comments