अटेवा पेंशन बचाओ मंच की एक आवश्यक बैठक एएसवीवी इंटर कालेज में जिला संयोजक डा. जैनुल खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सात दिसंबर को विधानसभा घेराव के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में शहीद डा. रामाशीष को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल को सभी शिक्षक व कर्मचारी काला दिवस के रूप में मनाएंगे। साथ ही पुरानी पेंशन समाप्त किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे।
बैठक में मौजूद सभी साथियों ने निश्चय किया कि पुरानी पेंशन की बहाली का अटेवा संघर्ष करता रहेगा। इसके चलते सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में दो तरह के विधान चलने नहीं देंगे। यदि पूर्व सांसद वह विधायक पुरानी पेंशन प्राप्त करते हैं तो शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। इसके पूर्व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा की असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने पर उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. आशीष वर्मा, सायुज्य मिश्र, अनिल कुमार पाल, ईश्वर चंद्र वर्मा, ओम प्रकाश, विवेक सिंह, विनय वर्मा, डा. पंकज तिवारी, एसके मंडल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments