अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ आवाह्न पर जिलामंत्री विनय कुमार तिवारी की अगुवाई में तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय से मुलाकात की।
उनसे पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग की। विधायक के आवास पर मुलाकात में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नई पेंशन प्रणाली को निरस्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू कराने, छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करते हुए सातवें वेतन आयोग को लागू करने तथा सभी प्राथमिक शिक्षकों को समान वेतन समान अधिकार दिये जाने संबंधी मांगपत्र सौंपा है। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की। विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने शिक्षकों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया
No comments:
Write comments