जिला बेसिक शिक्षाधिकारी त्रिलोकी नाथ ने जनपद के समस्त प्राइमरी शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया है। तीन दिन में मूल विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने की हिदायत दी है। ऐसा न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल चल रहा है।कुछ शिक्षक पहुंच के बल पर ऐसे स्थानों पर अटैचमेंट करा लेते हैं, जहां से स्कूल न जाना पड़े और मौज मारते रहें। कई साल से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 12 शिक्षक अटैच हैं। बीएसए कार्यालय में भी छह शिक्षकों का अटैचमेंट चल रहा है। इसके अलावा चार शिक्षक निर्वाचन कार्यालय में भी अटैच हैं। खंड शिक्षाधिकारियों ने भी अपने कार्यालयों पर शिक्षकों को अटैच कर रखा है। सबसे अधिक शिक्षक बिलासपुर और सैदनगर में अटैच कर दिए गए हैं। कुछ शिक्षकों से एनपीआरसी का काम भी लिया जा रहा है। ऐसे समस्त शिक्षकों का अटैचमेंट गुरुवार को बीएसए ने समाप्त कर दिया।
No comments:
Write comments