सवालों पर गुरुजी निरुत्तर अधिकारियों ने कुछ स्कूलों में मौजूद शिक्षकों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे तो जवाब देने के बजाय शिक्षक मुंह ताकते नजर आए। सीडीओ हाकिम सिंह ने बताया कि अफसरों की रिपोर्ट देखने से अभी तक यह बात सामने आई है कि जिले के कुल 32 फीसद शिक्षक तथा 62 फीसद बच्चे अनुपस्थित मिले हैं। इस लिहाज से करीब एक हजार शिक्षक तथा 40 हजार बच्चे अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने बताया कि सभी शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा और जवाब तलब किया जाएगा।
ये कैसी शिक्षा
जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का हाल जानने निकली अधिकारियों की टीम सोमवार को सच जानकर सकते में आ गई। डीएम के आदेश पर 674 स्कूलों में अचानक छापामारी हुई तो स्कूलों में बदहाली के साथ शिक्षकों व बच्चों की गैरहाजिरी का चौंकाने वाला सच सामने आ गया। स्कूलों से एक हजार शिक्षक और 40 हजार बच्चे नदारद मिले।
डीएम हृदय शंकर तिवारी और सीडीओ हाकिम सिंह ने रविवार रात विभिन्न विभागों के 142 अधिकारियों को सोमवार सुबह सात बजे कलक्ट्रेट पहुंचने के आदेश दिए। सुबह निर्धारित समय पर पहुंचे अधिकारियों को डीएम ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में छापा मारने का आदेश दिया। धिकारियों ने स्कूलों में दोपहर तक छापामारी की। इस दौरान कही मिड-डे मील बंद मिला, तो कहीं भोजन की गुणवत्ता बहुत खराब थी। किसी स्कूल में दूध का वितरण नहीं मिला तो कहीं फल का। कुछ स्कूलों में बच्चे पढ़ने के बजाय कूद-फांद करते मिले जबकि कुछ स्कूलों में शिक्षक बातों में मशगूल थे। यही नहीं ज्यादातर स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का न रजिस्टर था न ब्योरा। सफाई तो लंबे समय से हुई ही नहीं थी।
कुछ स्कूलों में बच्चे कूद-फांद करते व शिक्षक गप्प मारते मिल- डे मील में भी मिली खामी, कहीं वितरण नहीं तो कहीं गुणवत्ता खराबबागपत के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान गुरु जी से बोर्ड पर लिखवाकर देखते डीएम हृदयशंकर तिवारी ’ जागरण
No comments:
Write comments