हाथरस : योगी सरकार में भी परिषदीय विद्यालयों का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सांसद प्रतिनिधि ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय तमन्नागढ़ी का निरीक्षण किया, जहां 12 बच्चों को 11 शिक्षक -शिक्षिकाएं पढ़ाते मिले। हाथरस सांसद राजेश दिवाकर के प्रतिनिधि मुकेष पौरुष बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दो स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। तमन्ना गढ़ी स्थित जूनियर स्कूल में जैसे ही सांसद प्रतिनिधि पहुंचे तो वहां खलबली मच गई। हर कोई हक्का-बक्का रह गया। सांसद प्रतिनिधि ने स्कूल के रजिस्टरों को देखा तो पता चला कि स्कूल में लगभग 12 बच्चे उपस्थित थे और शिक्षकों की संख्या 11 थी। ऐसा ही कुछ हाल प्राइमरी स्कूल में देखने को मिला वहां 66 विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से नाराज सांसद प्रतिनिधि ने बीएसए रेखा सुमन से फोन पर बात की और मामले से अवगत कराया। बीएसए ने छात्र-शिक्षक अनुपात को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। उनके साथ मूलचन्द्र वाष्ण्रेय, विनोद चौधरी, बृजेश शुक्ला, प्रदीप शर्मा, नवीन शर्मा, यतेन्द्र वाष्ण्रेय, गौरव कांत, मुकेश राना, संजीव गोयल, इसरार पहलवान, रत्नेश चटर्जी, मोरमुकुट गुप्ता, ऊधव शर्मा, नारायण लाल, राकेश अनाड़ी, अशोक कुमार गोला, पंकज शर्मा, अरविन्द दिवाकर आदि भी थे।
सासनी हिन्दुस्तान संवादएसडीएम ने मंगलवार को ग्राम विजाहरी व वीरनगर के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को स्कूल बदहाल हालत में मिले। इससे एसडीएम का पारा चढ़ गया। प्राथमिक विद्यालय विजाहरी में शिक्षक तो मिले, मगर छात्र-छात्रओं का उपस्थिति की हालत बहुत खराब थी। इसके बाद ग्राम वीरनगर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। मात्र तीन छात्र उपस्थित मिले। शिक्षक मटर गस्ती करते मिले। स्कूल भवन में घूरे पड़े हुए थे। परिसर में ईधन की लकड़ी रखी हुई थी। स्कूल के एक कमरे में कुत्ता आराम फरमाता मिला। स्कूल की अव्यवस्था देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। शिक्षा की गुणवत्ता भी खराब मिली। कक्षा पांच की छात्र गिनती पहाड़े तक नहीं सुना सके। इतना ही नहीं बोर्ड पर हिन्दी में लिखा भी नहीं पढ़ सके। वही गांव में बने पंचायत घर में पशु बंधे हुए मिले। ग्रामीणों को तुरन्त भैंस हटवाने के निर्देश लेखपाल को दिए तथा सरकारी जगह से कब्जा हटवाने के निर्देश भी दिए।
हाथरस : मंगलवार को आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी ने किया। एक अप्रैल से बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र की शुरुआत हो गई थी। स्कूल स्तर व विकास खंड स्तर पर स्कूल चलों अभियान के तहत रैली निकालने के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान निशेश जार ने प्राथमिक विद्यालय नगला बाबू नंबर एक, पटाखास, नगला धर्मा व खोखिया का औचक निरीक्षण किया। नगला धर्मा में शिक्षिका मंजू और खोखिया में तैनात शिक्षिका शालिनी शर्मा निरीक्षण के समय मौजूद मिली। दोनों शिक्षिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी ने सख्त चेतावनी दी और कहा कि यदि आगे से विद्यालय में देरी से आई तो कार्रवाई तय की जाएगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय पटाखास व रतमान गढ़ी का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी ने किया। रतनमान गढ़ी के विद्यालय के ऊपर होकर जा रही बिजली के तारों को देखकर खंड शिक्षा अधिकारी चकित रह गए। उन्होंने हेड मास्टर को निर्देश दिए कि ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को हटवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। कोटा और दर्शना रोड विद्यालय में स्कूल चलों अभियान के तहत रैली निकाली गई। इसमें बीएसए भी मौजूद रहीं
No comments:
Write comments